कवासी लखमा को लग रहा दूसरी गिरफ्तारी का डर, हाईकोर्ट में जमानत की याचिका की दायर

Kawasi Lakhma : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अपनी दूसरी गिरफ्तारी की डर सताने लगा है। ED के बाद ACB-EOW भी कवासी लखमा पर शिकंजा कस सकती है, ऐसे में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अग्रिम जमानत की कोशिशें शुरू कर दी है।

उन्होंने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शराब घोटाला केस में ED ने EOW में कवासी लखमा सहित 2 पूर्व मंत्री, अफसरों सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ऐसे में लखमा को आशंका है कि अगर उनको ED के कास में बेल मिलती भी है, तो फौरन EOW गिरफ्तार कर सकती है। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे आरोपी है कि जिन्हें ईडी के केस में जमानत तो मिली, फिर भी वो जेल से बाहर नहीं निकल सके।

कोयला घोटाले से लेकर शराब घोटाला तक में कई आरोपी जमानत के बाद भी जेल में ही बंद हैं। सौम्या चौरसिया, रानू साहू, एपी त्रिपाठी सहित कई आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वो बाहर नहीं निकल सके।

इसकी बड़ी वजह EOW में उनके खिलाफ दर्ज केस है। जाहिर है कि कवासी लखमा अपनी संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पिछले 38 दिनों से जेल में बंद हैं। ED की स्पेशल कोर्ट से लखमा की जमानत खारिज हो चुकी है। उन्हें विधानसभा सत्र में भी शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है।

Related Articles