Kawasaki Versys X 300 भारत में लॉन्च: मिला Ninja 300 जैसा इंजन, पर ऑफ-रोडिंग में ज्यादा दमदार

Kawasaki Versys : ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक Versys X 300 को लॉन्च किया है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए पेश की गई है जो लॉन्ग टूरिंग और ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं। यह मोटरसाइकिल अपनी कंपनी की पॉपुलर Ninja 300 स्पोर्ट्स बाइक के समान 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है।

Kawasaki Versys X 300 भारत में लॉन्च: मिला Ninja 300 जैसा इंजन,

Kawasaki Versys
Kawasaki Versys

हालांकि दोनों बाइक्स में एक ही इंजन प्लेटफॉर्म है, लेकिन Versys X 300 का इंजन 40hp की पावर देता है, जबकि Ninja 300 39hp की पावर जनरेट करता है। दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, लेकिन Versys X 300 को खासतौर पर ऑफ-रोड राइडिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसमें 46-टूथ रियर स्प्रॉकेट मिलता है, जिससे इसकी फाइनल ड्राइव गियरिंग छोटी हो जाती है, जबकि Ninja 300 में 42-टूथ स्प्रॉकेट है। इस वजह से Versys X 300 को ज्यादा टॉर्क और कंट्रोल मिलता है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर जरूरी होता है।

Mahindra XUV700 Facelift की लॉन्चिंग की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार

Related Articles