‘Kesari Chapter 2’ रिलीज से पहले देखना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे करें प्री-स्क्रीनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

केसरी’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म के बाद अब मेकर्स एक बार फिर उसी जोश और इतिहास से जुड़ी कहानी को लेकर आ रहे हैं — जिसका नाम है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2)। इस बार फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी को पेश किया जाएगा। फिल्म का हाल ही में जारी ट्रेलर काफी प्रभावशाली रहा है, जिसमें अभिनेता एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।

‘Kesari Chapter 2’ रिलीज से पहले देखना चाहते हैं?

Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2

रिलीज से पहले दिखेगी ‘केसरी 2’

इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और अब मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास मौका भी तैयार किया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले देश के पांच बड़े शहरों — दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में स्पेशल प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा।

यह स्क्रीनिंग उन लकी दर्शकों के लिए होगी जो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले देखना चाहते हैं। इस खास मौके के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू किया जाएगा।

ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि कहानी में देशभक्ति, बलिदान और ऐतिहासिक तथ्यों का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।

Related Articles