Kesari Chapter 2’ ओटीटी पर रिलीज को तैयार, 13 जून से JioCinema पर देख सकेंगे ये बहुप्रतीक्षित फिल्म

मुंबई।
लंबे इंतजार के बाद, देशभक्ति और न्याय की भावना से भरी ‘Kesari Chapter 2’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 13 जून 2025 को यह फिल्म JioCinema पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन जैसे सितारों की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगी।
किस पर आधारित है फिल्म?
‘Kesari Chapter 2’ 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ चले मुकदमे पर केंद्रित है।
फिल्म दिखाती है कि किस तरह भारतीय सपूतों ने न केवल मैदान-ए-जंग में बल्कि अदालत में भी ब्रिटिशों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी।
यह फिल्म कोर्टरूम ड्रामा, राष्ट्रवाद और ऐतिहासिक संघर्ष को एक साथ पिरोती है।
स्टारकास्ट और निर्देशन
अक्षय कुमार – स्वतंत्रता सेनानी और वकील की भूमिका में।
आर. माधवन – ब्रिटिश पक्ष के एक तेज़-तर्रार वकील की भूमिका में।
साथ में भूमि पेडनेकर, मनोज जोशी, और कुणाल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन किया है राजेश चंद्रा ने, जो पहले भी सामाजिक और ऐतिहासिक विषयों पर काम कर चुके हैं।
सिनेमाघरों में नहीं आई थी फिल्म
गौरतलब है कि ‘Kesari Chapter 2’ को थिएटर में रिलीज़ नहीं किया गया था। निर्माताओं ने शुरुआत से ही इसे OTT exclusive बनाने का फैसला लिया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे घर बैठे देख सकें।
क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय ने फिल्म को लेकर कहा:
“ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी की उस लड़ाई की गूंज है जिसे लोग भूल चुके हैं। मुझे गर्व है कि मैं इस किरदार का हिस्सा बन पाया।”
कब और कहां देखें?
रिलीज़ डेट: 13 जून 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: JioCinema
स्ट्रीमिंग: सभी यूज़र्स के लिए फ्री
दर्शकों में उत्साह
फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर वायरल हो चुका है और कई लोग इसे “2025 की सबसे ज़रूरी फिल्म” कह रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी व्यूअरशिप में नया रिकॉर्ड बना सकती है।