Business

PNB, AXIS, HDFC, ICICI और SBI में कौन दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने सबकुछ

हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है. ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें. यहां देखें कि ब्याज दरों में बदलाव के बाद अब कहां एफडी कराना ज्यादा फायदेमंद रहेगा

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

PNB, AXIS, HDFC, ICICI और SBI में कौन दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने सबकुछ

1 साल की एफडी पर ब्याज

बैंक ब्याज दर
HDFC 6.60%
ICICI 6.70%
एक्सिस 6.70%
PNB 6.75%
SBI 6.80%
BOI 6.80%

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

एफडी से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होता है

एफडी से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्सेबल होता है. एफडी पर एक साल में आप जो भी ब्याज कमाते हैं, वह आपकी सालाना आय में जुड़ जाता है. कुल आय के आधार पर आपका टैक्स स्लैब तय होता है.

चूंकि एफडी पर मिलने वाले ब्याज को “अन्य स्रोतों से आय” माना जाता है, इसलिए इस पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या टीडीएस के तहत शुल्क लिया जाता है. जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके खाते में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है. आइए जानते हैं FD पर टैक्स से जुड़ी कुछ बातें:

अगर आपकी कुल आय एक साल में 2.5 लाख रुपये से कम है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता है. हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना होगा. ऐसे में अगर आप TDS बचाना चाहते हैं, तो फॉर्म 15G या 15H जरूर जमा करें.

Read more : आम्रपाली और निरहुआ ने आधी रात को रजाई में किया पलंगतोड़ रोमांस,तो सुपरहिट हुआ गाना

अगर आपकी सभी FD से ब्याज आय एक साल में 40,000 रुपये से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है. वहीं, अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपये से ज्यादा है, तो 10% TDS काटा जाएगा. पैन कार्ड न देने पर बैंक 20% काट सकता है.

40,000 से ज्यादा की ब्याज आय पर TDS काटने की यह सीमा 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की एफडी से 50,000 रुपये तक की आय कर मुक्त है. इससे अधिक आय पर 10% टीडीएस काटा जाता है.

PNB, AXIS, HDFC, ICICI और SBI में कौन दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने सबकुछ

अगर बैंक ने आपकी एफडी ब्याज आय पर टीडीएस काटा है और आपकी कुल आय आयकर के दायरे में नहीं आती है, तो आप टैक्स दाखिल करते समय काटे गए टीडीएस का दावा कर सकते हैं. यह आपके खाते में जमा हो जाएगा.

Back to top button