माँ के लाडलों की पहली पसंद बनी मॉडर्न look वाली KTM 125 Duke की जब्बर बाइक
माँ के लाडलों की पहली पसंद बनी मॉडर्न look वाली KTM 125 Duke की जब्बर बाइक।इंडियन मार्केट में एक ऐसा बाइक जो सबसे कम दाम पर तगड़े फीचर्स में नजर आएगा।ये bike आपको काफी सस्ते कीमत पर एक जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश look के साथ रेसिंग बाइक की कैटेगरी में आती है।
KTM 125 Duke इंजन
KTM 125 Duke की जब्बर बाइक के इंजन की बात करे तो आपको ये bike में 123.71 cc का जबरदस्त इंजन भी दिया जायेगा। जो डबल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है। साथ ही ये bike में आपको 13.28 bhp पर 8700 का आरपीएम तथा 10.38 nm पर 6230 का rpm जनरेट करने में भी सफल होगी।
Creta की डिमांड कम करने launch हुई झमाझम फीचर्स वाली Maruti Fronx की CNG कार
KTM 125 Duke फीचर्स और माइलेज
KTM 125 Duke की जब्बर बाइक के माइलेज और फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में 22 से 24km के बीच का माइलेज भी दिया जायेगा। जो बाइक में Digital instrument cluster, speedometer, odometer, trip meter जैसे फीचर्स के साथ देखने को मिलता है।KTM 125 Duke की जब्बर बाइक में आपको 4.29 इंच का एलईडी स्क्रीन भी नजर आएगी। जिसमें आपको स्पीड माइलेज परफॉर्मेंस के साथ डेट टाइप अलार्म, कॉल नोटिफिकेशन, और एसएमएस नोटिफिकेशंस जैसे सभी डिटेल्स नजर आएगी।
मार्केट में त्राहि-त्राहि मचाने आ गयी शक्तिशाली इंजन वाली Mahindra XUV 200 की SUV कार