Laddu Gopal Clothing Rules : लड्डू गोपाल को न पहनाएं फटे-पुराने वस्त्र, जानें पूजा से जुड़े जरूरी नियम

Laddu Gopal Clothing Rules : सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप ‘लड्डू गोपाल’ की पूजा विशेष महत्व रखती है। भक्त अपने घरों में लड्डू गोपाल की नियमित पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें परिवार के सदस्य की तरह सेवा देते हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल के वस्त्रों से जुड़ा एक विशेष नियम है, जिसका पालन करना आवश्यक बताया गया है।
Laddu Gopal Clothing Rules : लड्डू गोपाल को न पहनाएं फटे-पुराने वस्त्र,

धार्मिक मान्यता के अनुसार, लड्डू गोपाल को कभी भी फटे-पुराने या गंदे वस्त्र नहीं पहनाने चाहिए। ठीक उसी प्रकार जैसे खंडित मूर्ति की पूजा वर्जित मानी जाती है, वैसे ही फटे हुए वस्त्र पहनाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। यदि वस्त्र गंदे हो जाएं तो उन्हें अच्छी तरह धोकर पुनः उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन फटे वस्त्रों को सिलकर दोबारा पहनाना अशुभ माना गया है।