CG-अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट, 4 अगस्त है लास्ट डेट

दंतेवाड़ा, 1 अगस्त 2024।भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना अंतर्गत, अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 17ध्2 से 21 वर्ष तक अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाईन आवेदन http://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन की प्रारंभिक तिथि 08 जुलाई 2024 एवं अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई है। कम्प्यूटर परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी।

अग्निवीर हेतु वांछित अर्हताओं में अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य होने, आवेदक का केन्द्रीय, केन्द्रशासित, राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा में (कुल योग का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना, शामिल है। इसके अलावा शारीरिक योग्यताओं के तहत पुरूषों के लिए उँचाई 152.50 सेमी. महिलाओं के लिए 152 सेमी., सीना पुरूषों के लिए 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी. निर्धारित की गई है।

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों (1) कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (2) शारीरिक दक्षता परीक्षा (3) चिकित्सा परीक्षण में पूर्ण होगी भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हेतु http://agnipathvayu.cdac.in का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

...अब स्कूली बच्चे शिकायत लेकर नहीं आ सकेंगे कलेक्टर व DEO कार्यालय, सभी प्रधान पाठक व प्राचार्यों को जारी हुआ कड़ा पत्र, नहीं तो होगी कार्रवाई
NW News