पॉलिटिकल

देर रात पुनिया और सिंहदेव की हुई मुलाकात….20 मिनट की चर्चा के बाद टीएस निकले…..पुनिया ने क्या कहा पढ़िये

रायपुर 13 अक्टूबर 2021। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की आज करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। देर रात हुई मुलाकात का विस्तृत ब्योरा तो नहीं मिल पाया है। लेकिन बैठक के मुद्दे पर सिंहदेव ने इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा है। इससे पहले देर शाम प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंचे। जहां कल वो कांग्रेस की बड़ी बैठक लेंगे।
पुनिया ने रायपुर दौरे को लेकर कहा कि

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

“विशेष रूप से संगठन की मीटिंग लेने के लिए आया हूं, आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या रणनीति अपनाई जाये। यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा, सभी लोगों से विचार-विमर्श करके एजेंडा तय किया जाएगा…अभी कुछ खास तय नहीं है”

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

“राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है”

वहीं गांधीजी के कहने पर सांवरकर के माफी को लेकर भाजपा की तरफ से आये बयान पर पुनिया ने कहा कि

“बीजेपी के लोग सही को भी गलत और गलत को भी सही करने कोशिश करते हैं और यह भी सही है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा 60 महीना वजीफा के रूप में भी पाए… यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था”

बनारस रैली को लेकर पुनिया ने कहा कि

कांग्रेस की मजबूत रैली बनारस में हुई। जिसमें हमारे यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गए थे और प्रियंका गांधी मुख्य रूप से आकर्षण के केंद्र थी। एक लाख से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे और बहुत शानदार रैली रही।… एक नया संदेश पूरे पूर्वांचल में और उत्तर प्रदेश में गया….कांग्रेस तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही है।

Back to top button