Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना

होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली

Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना बढ़ती आबादी के साथ सब चीजों के दामों में वृद्धि देखने को मिलती ही और त्योहारों के चलते सोने और चाँदी के दामों में फेर बदल देखने को मिला है आइये आज हम आपको गोल्ड और सिल्वर का लेटेस्ट प्राइस बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Telegram Group Follow Now

Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना

Read Also: नई नवेली दुल्हनों के हाथो की शोभा बढ़ाएगा लाल रंग का चूड़ा,देखे लेटेस्ट कलेक्शन

सर्राफा मार्केट में आज के सोने के दाम

यूपी के वाराणसी में गुरुवार (21 मार्च) को सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 420 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं बाजार में बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है!

Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना

वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार (21 मार्च) 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 420 रुपये टूटकर 60950 रुपये हो गई. इससे पहले 19 मार्च को इसकी कीमत 60530 रुपये थी. वहीं 18 मार्च को इसका भाव 60750 रुपये था.15, 16 और 17 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 14 मार्च को इसका भाव 60500 रुपये था. इसके पहले 13 मार्च को इसकी कीमत 60900 रुपये थी. 11 और 12 मार्च को भी इसका यही भाव था.

Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना

Latest Gold-Silver Price: होली से पहले सोने की चमक पड़ी ढीली,जाने कितना सस्ता हुआ सोना

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत में 470 रुपये की तेजी आई है. जिसके बाद सोना 66580 रुपये हो गया. वहीं 19 मार्च को इसका भाव 66010 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि होली से पहले फिर सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमत ऐसे ही घटते बढ़ते रहेगी.

300 रूपये सस्ती हुई चांदी

 चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार (21 मार्च) को इसकी कीमत में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. जिसके बाद बाजार में चांदी की कीमत 77300 रुपये हो गई है.वहीं 19 मार्च को इसका भाव 77000 रुपये था. इसके पहले 18 मार्च को इसकी कीमत 77300 रुपये थी. वहीं 17 मार्च को इसका भाव 77000 रुपये था. 15 और 16 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 14 मार्च को इसका भाव 75200 रुपये था.

Related Articles

NW News