नयी एडिशन में launch हुई Renault Duster की धाकड़ फीचर्स वाली कार।ऑटो मार्केट में 7-सीटर कार की डिमांड दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही। ये दोनों एसयूवी के निसान बैज वाले संस्करण भी लॉन्च किए जाएंगे।
रेनॉल्ट Duster की जबरदस्त कार में मिलने वाले के टनाटन फीचर्स की बात करे तो ये कार में आपको कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाएगी। देश के लिए नई 5-सीटर एसयूवी नई पीढ़ी की डस्टर होगी।
देश में स्पेक न्यू पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर में कुछ अनूठी स्टाइलिंग बिट्स होने की सम्भवना बताई जा रही।
New Renault Duster Look
रेनॉल्ट Duster की जबरदस्त कार में मिलने वाले जबरदस्त लुक की बात करे तो ये कार का look निसान बैज वाले वर्शन में एल-शेप्ड डीआरएल, पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार और सी-शेप्ड फॉग लैंप हाउसिंग देखी जा सकती है।
New Renault Duster Desgin
रेनॉल्ट Duster की जबरदस्त कार में मिलने वाले वर्शन में मॉड्यूलर, बहुत ही स्थानीयकृत CMF-B प्लैटफ़ॉर्म का यूज किया जायेगा। जो मार्केट में बिकने वाले रेनॉल्ट-निसान के बहुत से मॉडल में इसका यूज किया जायेगा। डेसिया भी इसी प्लैटफ़ॉर्म का यूज किया जायेगा। लॉन्च होने पर, रेनॉल्ट-निसान की नई 5-सीटर एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करेगी। इस सेगमेंट में अन्य विकल्पों में मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, कुशाक/ताइगुन, एमजी एस्टोर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस शामिल हैं।नयी एडिशन में launch हुई Renault Duster की धाकड़ फीचर्स वाली कार