Lava Storm Play 5G और Storm Lite 5G जल्द होंगे भारत में लॉन्च, मिलेगा Dimensity 7060 प्रोसेसर और दमदार फीचर्स

Lava Storm Play 5G : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava अपने Storm 5G सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Lava Storm 5G के बाद अब कंपनी दो नए मॉडल Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Storm Play 5G में मिलेगा भारत का पहला Dimensity 7060 प्रोसेसर
कंपनी ने टीजर के जरिए जानकारी दी है कि Lava Storm Play 5G में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर होगा, जो इसे भारत का इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन बना देगा। इसके साथ ही यह डिवाइस LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा।

Lava Storm Play 5G और Storm Lite 5G जल्द होंगे भारत में लॉन्च,

Lava Storm Play 5G
Lava Storm Play 5G

Storm Lite 5G की भी तैयारी
इसके साथ ही Lava Storm Lite 5G की भी झलक सामने आई है, जो बजट सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। हालांकि इसके बारे में पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

IPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने iPhone 16 Pro पर दिया बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा 13,000 रुपये तक का फायदा

Related Articles