लावा जल्द लॉन्च करेगा Shark 5G स्मार्टफोन, मिलेगा नया डिजाइन और दमदार कनेक्टिविटी

Shark 5G : देसी मोबाइल निर्माता कंपनी Lava अपनी Shark सीरीज का विस्तार करते हुए जल्द ही Lava Shark 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस साल की शुरुआत में Shark 4G मॉडल लाने के बाद अब कंपनी इसका 5G वर्जन पेश करने की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया मॉडल डिजाइन और फीचर्स के मामले में पहले से कहीं ज्यादा अपग्रेडेड होगा।

लावा जल्द लॉन्च करेगा Shark 5G स्मार्टफोन,

 Shark 5G
Shark 5G

नए अवतार में दिखेगा Lava Shark 5G

सूत्रों के अनुसार, Lava Shark 5G को ब्लू और गोल्ड दो आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा। जहां पिछला मॉडल भी इन्हीं रंगों में आया था, वहीं इस बार डिजाइन में खासा बदलाव किया गया है। बैक पैनल पर 5G का लोगो दिखाई देगा और कैमरा मॉड्यूल का नया डिज़ाइन भी ग्राहकों को कुछ नया अनुभव देगा।

बेहतर कनेक्टिविटी की तैयारी

यह फोन फ्रेश डिजाइन के साथ-साथ बेहतर 5G कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को तेज नेटवर्क और स्मूद परफॉर्मेंस मिल सकेगी। अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन टेक वर्ल्ड में इस स्मार्टफोन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

जल्द हो सकता है लॉन्च

जानकारों का मानना है कि Lava जल्द ही इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में बजट ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

Related Articles