लेके रहिबो…लेके रहिबो…27 सितंबर को हड़ताल की जबरदस्त तैयारी, फेडरेशन चीफ कमल वर्मा ने थामी कमान, संभागस्तर पर समीक्षा की, बोले, लाखों कर्मचारी होंगे हड़ताल में शामिल

रायपुर 19 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, ने बताया की फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों के चार सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर आगामी 27 सितंबर को राज्य के लाखों कर्मचारी, अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे l फेडरेशन के हड़ताल की तैयारी को लेकर राजधानी रायपुर में एक बड़ी बैठक आयोजित किया गया जिसमे फेडरेशन जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रांताध्यक्ष, एवं जिला संयोजक उपस्थित हुए l

सभी ने आगामी हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है lकर्मचारी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने आगे बताया की फेडरेशन ने कर्मचारी मांगो को लेकर चार स्तरीय आंदोलन किए जाने की घोषणा कि है तीन चरण के आंदोलन के पश्चात् भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के जायज मांगो को पूरा नहीं किया है जिसके कारण फेडरेशन से जुड़े संगठनों के लाखों कर्मचारी एकदिवीय टोकन स्ट्राइक ( हड़ताल ) में शामिल होंगे, उसके पश्चात् भी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे l

हड़ताल को सफल बनाएँ जाने प्रदेश के सभी संभाग में बैठक आयोजित किया गया है l सरगुजा संभाग – 16 सितम्बर, दुर्ग संभाग – 18 सितम्बर, बस्तर संभाग – 21 सितम्बर, बिलासपुर संभाग – 22 सितम्बर को आयोजित है lफेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने आगे बताया कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता दिए जाने, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि दिए जाने, चार स्तरीय वेतनमान दिये जाने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए , अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन दिए जाने की मांग शामिल है l उक्त मांगो को लेकर आगामी 27 सितंबर की हड़ताल को सफल बनाएँ जाने की अपील की है l

मुख्यमंत्री ने देर रात ली हाईलेवल मीटिंग: CM बोले, छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी सरकार,

Related Articles

NW News