आइये आपको बताते है की कैसे दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी

दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी

आइये आपको बताते है की कैसे दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी ,फिटकरी से स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। इसे रोजाना स्किन पर लगाने से चेहरे पर रंगत आती है। साथ ही चेहरे की झुर्रियों की परेशानी में भी राहत मिलती है। फिटकरी में अस्ट्रिन्जन्ट और हेमोस्टेटिक गुण पाए जाते हैं, जो घाव को भरने में मदद करते हैं। आइये आपको बताते है फिटकरी के नुस्खों के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

आइये आपको बताते है की कैसे दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी

Read Also: Dairy Farming के लिए सरकार दे रही 10 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन,जाने प्रक्रिया

फिटकरी का रासायनिक नाम

फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है। यह क्रिस्टल की तरह होती है। फिटकरी को अंग्रेजी में एलम कहते हैं । फिटकरी औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें एंटीबायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं। इन सभी गुणों की वजह से फिटकरी का उपयोग कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है।

आइये आपको बताते है की कैसे दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी

इन सब समस्याओ से मिलेगा छुटकारा

दांतों के दर्द में फायदेमंद होता है। इसके लिए आप माजूफल और फिटकरी का पानी तैयार कर लें। अब इस पानी से माउथ वॉश करें।माजूफल को बारीक पीसकर इसका मंजन भी बना सकते हैं। रोजाना माजूफल से ब्रश करने से आपको मुंह की दुर्गंध, दर्द से छुटकारा मिलता है।

  • मुंहासे, दाग-धब्बे से छुटकारा
  • यूटीआई के इलाज में फायदेमंद
  • बुखार, खांसी और अस्थमा में लाभकारी
  • चोट से राह

Related Articles