जनवरी-मार्च तिमाही में LIC बनी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी, SBI को भी पछाड़ा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है। इस तिमाही में एलआईसी का शुद्ध लाभ 38% बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 13,763 करोड़ रुपये था।
जनवरी-मार्च तिमाही में LIC बनी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी
एलआईसी ने इस तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के आधार पर देखें तो SBI 70,901 करोड़ रुपये के लाभ के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि एलआईसी ने 48,151 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।
अन्य सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन
कोल इंडिया: ₹9,604 करोड़
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC): ₹8,358 करोड़
एनटीपीसी: ₹7,897 करोड़
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC): ₹7,265 करोड़
ओएनजीसी: ₹6,448 करोड़
आरईसी लिमिटेड: ₹4,304 करोड़
पावर ग्रिड: ₹4,143 करोड़
सेल (SAIL): ₹1,251 करोड़
शेयर बाजार में एलआईसी की मजबूती
एलआईसी के जबरदस्त नतीजों का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। 28 मई को बीएसई पर एलआईसी का शेयर 8% की तेजी के साथ ₹942.55 पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग में यह 8.83% उछलकर ₹948 तक पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप 45,223.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5.96 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।