अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी: बालोद जिले में 695 शिक्षक अतिशेष, देखिये सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रपा व व्याख्याताओं की संख्या

Teacher Yuktiyuktkaran : शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिलों में या तो काउंसिलिंग हो गयी है या फिर काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। बालोद जिलें 2 और 3 जून को अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। बालोद में 414 अतिशेष सहायक शिक्षक हैं, इनमें ई संवर्ग से 341 और टी संवर्ग से 73 शिक्षक हैं।
वहीं 172 शिक्षक अतिशेष हैं, जिनमें से ई संवर्ग से 120 और टी संवर्ग से 52 शिक्षक हैं। उसी तरह से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 15, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 1 और 93 व्याख्याता हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी बालोद की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून को सभी व्याख्याता ई और टी संवर्ग, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला और उच्च वर्ग शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की काउंसिलिंग होगी। जबकि 3 जून को सहायक शि7क, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ई और टी संवर्ग की काउंसिलिंग होगी। सुबह 10 बजे से जिला पंचायत सभागार में काउंसिलिंग होगी।