लाइव वीडियो फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी पर गिरी बिजली, एक की मौत, गोलकीपर सहित कई झुलसे

पेरू 5 नवंबर 2024 पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जहां एक लाइव मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य खिलाड़ी घायल हो गए. 39 साल के फुटबॉलर जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेजा पर आसमान से आफत बरसी, जिसके चलते उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. बता दें, यह हादसा चिलका में स्थानी क्लब जुवेटड बेलााविस्टा और फैमिलिय चोका के मुकाबले के दौरान हुआ.

आसमानी बिजली गिरने से पहले रेफरी से खेल रोक दिया था, क्योंकि मैदान पर बादल छाए हुए थे और गड़गड़ाहट तेज़ हो गई थी. इस दौरान सिर्फ 22 मिनट का ही खेल हो पाया था और जुवेंटुड बेलाविस्टा 2-0 से आगे चल रहा था. खेल रुकने के कुछ ही पलों बाद जुवेंटुड बेलाविस्टा के डिफेंडर जोस पर बिजली गिरी, जिसके बाद वो वहीं पर ज़मीन पर मुंह के बल गिर

पहले हाफ में हुआ हादसा
पेरू के चिलका में दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिय चोका के बीच मैच चल रहा था। मैच का पहला हाफ जारी था था जेबी क्लब 2-0 से लीड रह था। मैच चल ही रहा था और रेफरी की विसल बजने के बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे। मौसम को देखते हुए ही खिलाड़ियों को वापस जाने का कहा गया था।

 

नारी सशक्तिकरण : CM विष्णुदेव साय ने महिलाओं के खाते में दिये अब तक 6530.41 करोड़, महतारी वदंन ने बढ़ाया नारी शक्ति का मान

पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जहां एक लाइव मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य खिलाड़ी घायल हो गए. 39 साल के फुटबॉलर जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेजा पर आसमान से आफत बरसी, जिसके चलते उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. बता दें, यह हादसा चिलका में स्थानी क्लब जुवेटड बेलााविस्टा और फैमिलिय चोका के मुकाबले के दौरान हुआ.

आसमानी बिजली गिरने से पहले रेफरी से खेल रोक दिया था, क्योंकि मैदान पर बादल छाए हुए थे और गड़गड़ाहट तेज़ हो गई थी. इस दौरान सिर्फ 22 मिनट का ही खेल हो पाया था और जुवेंटुड बेलाविस्टा 2-0 से आगे चल रहा था. खेल रुकने के कुछ ही पलों बाद जुवेंटुड बेलाविस्टा के डिफेंडर जोस पर बिजली गिरी, जिसके बाद वो वहीं पर ज़मीन पर मुंह के बल गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Related Articles