राईस मिल के मुंशी से 5 लाख की लूट,चलती बाइक से आंखो में मिर्ची पाउडर फेंका,फिर सर पर मारे डंडे… डेढ़ वर्ष बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी 29 अगस्त 2024।छत्तीसगढ़ के धमतरी मे बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था,, बताया जा रहा है कि यहां बाईक सवार लुटेरों ने राईस मिल के मुंशी के आंखों हाई में मिर्ची पाउडर डालकर उनसे पास रखे पांच लाख 13 हजार को लूटकर फरार हो गए थे,मामले में पुलिस ने लूट के वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को करीब डेढ़ वर्ष बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम बीते वर्ष 25 जनवरी 2023 रात की है, जहां तरसीवा के एक राईसमिल में मुंशी का काम करने वाले ग्राम कलारतराई निवासी बालक राम साहू उम्र 58 वर्ष धान दलाली की 5 लाख 13 हजार रूपये काले रंग के बैग में लेकर स्कूटी क्रमांक CG 05 AH 9227 से रात में करीब 10: 45 बजे अपने घर कलारतराई जा रहा था, उसी दौरान बाईक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और चलती बाईक से उनके आंख में मिर्ची पाउडर फैंका और उसके सर पर डंडे से वार कर दिया।

 

तभी प्रार्थी स्कूटी से गिर गया इतने में लुटेरों ने उससे चाबी छीनकर स्कूटी के डिग्गी में काले रंग के बैग में रखे पांच लाख 13 हजार रुपए को लेकर फरार हो गए,इधर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अर्जुनी थाना धारा 394,201,34 भादवि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपी अंकित पंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी धमतरी और मयंक सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी डंगनिया रायपुर को हिरासत में लेकर प्रार्थी से पहचान कराया।

भीषण विमान दुर्घटना: 240 लोगों से सवार एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद...

 

वहीं आरोपियों ने प्रार्थी के पास से रूपए लूट करना और लूटे गए रुपए को आपस में बांटकर रखना बताए, वहीं अब मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं लूट में उपयोग किए गए बाईक क्रमांक CG 05 AM 1358 को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Related Articles