Lowest Price Smartwatch अब स्मार्ट वाच के लिए नहीं करने होंगे हजारों खर्च…मात्र 500 में मिलेगी

नई दिल्ली 15 नवंबर 2024 Lowest Price Smartwatch की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम रहेगी। क्योंकि यह सभी वॉच बजट में कम रहने के साथ-साथ आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखेंगी। इनमें आप मोबाइल के बिना ही सोशल मीडिया से जुड़े रह सकते हैं। यह सभी स्मार्टवॉच पर ₹500 से कम की रेंज मिल रही है, जिन्हें आप अभी फटाफट ऑर्डर कर सकते हैं। इन स्‍मार्टवॉच में कलर के काफी सारे विकल्प दिए गए हैं। वहीं गिफ्ट करने के पर्पस से भी आप इन वॉच को खरीद सकते हैं।

यह Smartwatch बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बेस्ट रहेगी। इन्‍हें पहनने के आपको स्‍टाइलिश लुक मिलेगा। Year End Sale Amazon में इन स्मार्टवॉच पर 85% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इनमें से कुछ स्मार्टवॉच में क्‍वि‍क चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया हुआ है।

यह ब्लैक कलर में आ रही स्टाइलिश डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन का फीचर्स दिया है, जिससे आप बिना फोन के ही कॉल, मैसेज या फिर एप अलर्ट को स्मार्टवॉच के जरिए देख सकते हैं। यह Smart Watch लॉन्‍ग बैटरी लाइफ के साथ आती है। वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन वाली इस वॉच में 1.8 सेमी की स्क्रीन मिलेगी और यह आपकी हार्ट रेट, पैडोमीटर और कैलोरी ट्रैकर को भी मॉनिटर करेगी।

79% के डिस्काउंट पर मिलने वाली यह Smart Watch महिला व पुरुष सभी पहन सकते हैं। इसमें ip68 वॉटरप्रूफ डिजाइन दिया गया है और यह वॉच फुली टच द्वारा कंट्रोल की जाती है। 1.3 इंच के स्क्रीन साइज वाली इस वॉच में ब्लैक और पिंक कलर के दो शानदार ऑप्शंस मिल रहे हैं। यह वॉच लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है, जो 7 दिन तक का बैकअप देगी। इस वॉच में क्विक चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है, जो 20 मिनट चार्ज होकर एक दिन का फुल बैटरी बैकअप देगी।

CG : पानी भरने के विवाद में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी महिला ने तड़के दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

ब्लैक कलर में आने वाली यह स्मार्टवॉच स्लीप मॉनिटर, कैलोरी ट्रैकर, डिस्टेंस ट्रैकर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर के साथ आएगी। इसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी दी हुई है। इस Smart Watch Bracelet में आप फोन के बिना ही व्हाट्सएप और फेसबुक की नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं। 2 इंच की डिस्प्ले वाली यह स्‍मार्टवॉच आपकी सभी एक्टिविटी को भी मॉनिटर करेगी। इसे आप 395 रुपये की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 

Related Articles