LPG Price: ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ एलपीजी सिलेंडर को लाये घर
ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ
LPG Price: ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ एलपीजी सिलेंडर को लाये घर तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपये की कटौती कर दी, जो जून महीने की बड़ी राहत मानी जा रही है। यह कीमत जो कम हुई वो कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गिरावट के बाद कमर्शियल सिलेंडर कितने का हो गया, आइये आपको इन सब के बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-
LPG Price: ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ एलपीजी सिलेंडर को लाये घर
Read Also: किसानो को रोडपति से करोड़पति बना देगी Palak की खेती,जाने सक्सेस फार्मूला
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 72 रुपये की गिरावट हो गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इस गिरावट के बाद आप सस्ते में इस सिलेंडर की खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं। 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं।
LPG Price: ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ एलपीजी सिलेंडर को लाये घर
कोलकाता में कीमत
कोलकाता में इसकी कीमतें 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये की कटौती कर दी गई है। आप गिरावट के बाद राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर को आप 1676 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1787 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1629 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में की कीमत घटकर 1840.50 रुपये रह गई।
LPG Price: ग्राहकों की हुई मौज 72रु की गिरावट के साथ एलपीजी सिलेंडर को लाये घर
घरेलू सिलेंडर के दाम में कंपनियों की तरफ से किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया जिसकी कीमत जस की तस बनी हुई हैं। हालांकि, बीते दिन कीमत कम होने की उम्मीद जरूर लगाई जा रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। IOCL के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कीमत 803 रुपये ही रहेगी। पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है। वहीं, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर पहले की तरह ही 829 रुपये में बिकता रहेगा। मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये ही रहेगा!