महादेव सट्टा ऐप: दो आरोपियों के खिलाफ आज पेश होगा आरोप पत्र, जानिए कौन है वो दो आरोपी

रायपुर 4 फरवरी 2025। महादेव सट्टा एप मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आज आरोप पत्र पेश होगा।रायपुर जेल में बंद संदीप फोगला और गोविंद केडिया के खिलाफ आज आरोप पत्र पेश किया जाएगा।
आपको बता दे कि ED की सोमवार को विशेष कोर्ट में आरोप पत्र जारी करने की तैयारी थी, लेकिन दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण आज आरोप पत्र पेश किया जाएगा।
10 दिन पहले संदीप को कोलकाता से पूछताछ के लिए कार्यकाल बुलाया गया था। बदल बदल कर बयान देने के बाद संदीप की गिरफ्तारी हुई थी।
पिछले साल दिसंबर महीने में सट्टा एप के प्रमोटर विकास छापरिया के करीबी ब्रोकर गोविंद केडिया की भी गिरफ्तारी हुई थी।