Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स का तगड़ा सेफ्टी फीचर बजा देगा सबकी बैंड, Bharat NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानदार फीचर्स
Mahindra Thar Roxx Safety Rating: महिंद्रा थार रॉक्स आज हर युवाओं के लिए काफी पसंदीदा गाड़ी है। भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) क्रैश टेस्टिंग में भी महिंद्रा थार रॉक्स को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह एसयूवी भारत एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी भी है।
Mahindra Thar Roxx Waiting Period: युवाओं को करना पड़ रहा इंतजार
थार रॉक्स, XUV 3X0 और XUV 400 EV के साथ परफेक्ट 5-स्टार स्कोर करने वाली तीसरी महिंद्रा एसयूवी है। 15 अगस्त के थार रॉक्स ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की है। ब्रांड और टशन दोनों मामले ये गाड़ी परफेक्ट है। हालांकि इसकी वेटिंग काफी लंबी है। वेटिंग पीरियड की बात करें तो 9 महीने से 15 महीने के बीच है। जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका प्रोडक्शन 9,500 यूनिट प्रति माह से बढ़ाकर 11,000 यूनिट्स प्रति माह करने की तैयारी कर रही है। जिससे इसके वेटिंग पीरियड में कमी आएगी।
भारत एनसीएपी के मुताबिक, थार रॉक्स ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों में ही अच्छा स्कोर किया है। सिक्युरिटी फीचर्स भी इसकी काफी तगड़ी है। कई टेस्ट से ये गाड़ी गुजरी है, हर टेस्ट में इसे फुल मार्क्स मिले हैं।
Mahindra Thar Roxx Safety Features: सेफ्टी फीचर्स में मिले हैं फुल मार्क्स
थार रॉक्स में स्टैंडर्ड तौर पर; 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और सीटबेल्ट रिमाइंडर (SBR) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। टॉप-एंड वेरिएंट में, लेवल 2 ADAS सूट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) भी दिया गया है।
Thar Roxx Adult Occupant Protection: प्रोटेक्शन रेटिंग में मिले हैं हंड्रेड परसेंट?
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रेटिंग में थार रॉक्स ने 32 में से 31.09 अंक प्राप्त किए, जो भारत एनसीएपी टेस्ट में सबसे ज्यादा है। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, एसयूवी ने 16 में से 15.09 अंक हासिल किए हैं, वहीं साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 अंक के साथ जबरदस्त स्कोर किया है।
Thar Roxx Child Occupant Protection: चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रेटिंग?
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रेटिंग की बात करें तो, 49 में से 45 अंक के साथ भारत एनसीएपी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। थार रॉक्स को डायनामिक स्कोर के लिए पूरे 24 अंक और सीआरएस इंस्टॉलेशन के लिए पूरे 12 अंक मिले हैं। व्हीकल असेसमेंट स्कोर में इस एसयूवी ने 13 में से 9 अंक अंक प्राप्त किया है।