टाटा का डंका बजाने आ रही है Mahindra XUV e8 जबरदस्त Electric SUV कार महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काफी तेजी से काम कर रही है। कंपनी जल्द से जल्द एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने में लगी हुई है जिसे XUV 700 के प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। इसे XUV e8 नाम दिया जाएगा।
पहले ही इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था और अब इसके प्रोटोटाइप का परीक्षण भी शुरू हो चूका है। हाल ही में महिंद्रा ने XUV e8 के डिजाइन पेटेंट को फाइल कर लिया गया था जिसे अप्रूवल मिल गया है।
यह भी पढ़े :अगर आप अपने PF खाते में बदलना चाहते हैं फोन नंबर तो करें ये काम
टाटा का डंका बजाने आ रही है Mahindra XUV e8 जबरदस्त Electric SUV कार
डिज़ाइन
इसके डिजाइन एलिमेंट्स को कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। आगे की तरफ उल्टे एल आकार का एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। साथ ही इसमें एक एलइडी लाइट बार दिया जाएगा जो पीछे पूरी चौड़ाई को घेरेगा।
Mahindra ने किया डिजाइन पर काम
महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिकल कार की डिजाइन पर काफी अच्छा काम कर रही है। हाल ही में उसने XUV 3XO को भी लॉन्च किया था जो लोगों को पसंद आई । नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी कंपनी कुछ ऐसा ही काम करने वाली है,जो ग्रहको को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगे।
साइड में एयर फ्लो व्हेन छोड़ा जाएगा जिससे इसकी एफिशिएंसी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। महिंद्रा इसमें भी फ्लैश सेटिंग डोर हैंडल देगी। दिखने में यह काफी हद तक XUV 700 जैसी लगेगी लेकिन इसका डिजाइन भविष्य को देखकर और यूनिक और स्टाइलिश बनाया जायेगा।
Mahindra XUV e8 की Electric Car की खासियत
महिंद्रा ने डिज़ाइन के अलावा इसके स्टेरिंग व्हील का भी पेटेंट फाइल किया गया है। इसमें गोल आकर की जगह चौकोर स्टीयरिंग व्हील नजर आने वाली है । साथ ही इस पर लाल पट्टी लगी होगी जो इसे एक स्पोर्टी लुक देने में मदद करेगी ।
इस नई इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग व्हील के चार एंगल पर स्विच कंट्रोल्स नजर आने वाले है । इसके अलावा इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा, जिसमें कार की पूरी डिटेल्स होंगी।
यह भी पढ़े :CG: घूसखोर अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 8000 रुपए ले रहा था घूस, 1महीने से काम के लिए…