छत्तीसगढ़ लोक आयोग में भीषण आग, कर्मचारियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया

रायपुर 20 जून 2024। भीषण गरमी में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। दो दिन पहले समग्र शिक्षा कार्यालय में भीषण आग लगी थी, अब छतीसगढ़ लोक आयोग में आग लगने की खबर है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची हुई है, आग बुझाने का काम जारी है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पायी है।

छत्तीसगढ़ लोक आयोग का कार्यालय नगर निगम के पास है। आग को देखते हुए दफ्तर को खाली कराया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना कुछ देर पहले की बतायी जा रही है। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक अभी कार्यालय में धुआ भरा हुआ है, इसलिए अभी नुकसान की जानकारी नहीं मिल पायी है। आग बुझाने के बाद ही स्थिति का आकलन किया जा सकेगा।

किरण सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भाजपा कर सकती है कंटिन्यू, पहले थी मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें..Kiran Singhdeo

Related Articles