नई दिल्लीः कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र व लोकसभा उम्मीदवार करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिलों ने तीन लोगों को रौंद दिया है। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हुई। घायल में महिला है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
बीजेपी उम्मीदवार करणभूषण के काफिले से बड़ा सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
घायल अवस्था में महिला को उपचार के लिए मेडिकॉल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतई पुरवा स्थित बैकुठ डिग्री कॉलेज के करीब हुआ। कार दुर्घटना के बाद स्कोर्ट में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर मौके से बाकी लोग भाग गए। घटनास्थल पर इकट्ठे हुए गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले की कोशिश की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। स्थानीय अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसी तरह जाम को खुलवाया।
Read more : बुधवार को सोने के रेट ने बढ़ाई टेंशन, दाम पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, जानिए ताजा कीमत
बीजेपी उम्मीदवार करणभूषण के काफिले से बड़ा सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
बुधवार सुबह करणभूषण के भारी भरकम काफिले में चल रही पुलिस स्पोर्ट फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इससे निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी को भी टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई। घटना में बुरी तरह घायल हुई महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।