Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार

Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी घर में बनाये सादी खिचड़ी से लेकर पराठे, दाल चावल, राजमा चावल और छोले-भटूरे तक आम का अचार हर खाने के स्वाद को दोगुना करने का काम करता है।आइये आम के अचार को बनाने की विधि आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-
Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
Read Also: किलर अंदाज लेकर ऑटोसेक्टर का पारा हाई करेगी Yamaha की Sports बाइक,देखे
Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
कच्चे आम के टुकड़े (कैरी) – 5 कप
हल्दी – 1 टी स्पून
कलौंजी – 1/2 टी स्पून (वैकल्पिक)
मेथी दाना कुटा – 1 टेबलस्पून
सौंफ – 1/4 कप
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
सरसों का तेल – 1 कप
राई कुटी – 2 टेबलस्पून
हींग – 1/4 टी स्पून
नमक – जरूरत के मुताबिक
ऐसे बनाये आम का अचार
आम का अचार बनाने के लिए कच्चे आम यानी कैरी का ही सेलेक्शन करें। इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कैरी बिल्कुल भी पकी न हो। कैरी को लें और उसे धोकर सूती कपड़े से पोछ लें। इसके बाद अपने पसंद के मुताबिक इसके टुकड़े काट लें और गुठलियां अलग कर दें। अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें कटी कैरी के टुकड़े डालें और ऊपर से हल्दी और 2 बड़े चम्मच नमक की डालकर मिक्स करें।
Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
कच्चे आम के टुकड़े अच्छी तरह से मैरिनेट होने जाने के बाद इन्हें 5-6 घंटे के लिए धूप में रख दें। फिर एक बड़ी बाउल में मेथी दाना, राई, कलौंजी, सौंफ को डालें और मिलाएं। इसमें लाल मिर्च पाउडर और हींग भी मिला दें। इस मसाले में कच्चे आम के टुकड़े डालकर मिक्स करें।
Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
Mango Pickle: अब घर पर बनेगा बेहद स्वादिष्ट अचार देखे रेसिपी
अब एक कांच का या चीनी मिट्टी का जार लें और उसमें मसाले के साथ कच्चे आम के टुकड़े डाल दें। इस प्रक्रिया के बाद सरसों का तेल गैस पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसे कैरी वाले जार में डाल दें। सरसों के तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि पूरा अचार उसमें डूबा रहे। चाहे तो जरूरत के मुताबिक और नमक भी मिक्स कर सकते हैं। 4-5 दिन में अचार तैयार हो जाता है और आप इसका स्वाद ले सकते हैं।