मार्केट में गदर मचाने आया Huawei Enjoy 70s,जिसकी कीमत जान उड़ेगे होश चीनी कंपनी हुवावे (Huawei) अपने होम मार्केट में लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है आइये आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताते है जिसका नाम है Huawei Enjoy 70s तो बने रहिये अंत तक-
मार्केट में गदर मचाने आया Huawei Enjoy 70s,जिसकी कीमत जान उड़ेगे होश
Read Also: Raider को मुँह तोड़ जवाब देगी Honda की सुपर किलर बाइक,देखे अनलिमिटेड फीचर्स
Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन की कीमत
इस समेटफोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लिया जा सकता है। शुरुआती कीमत 1,199 युआन (लगभग 13,984 रुपये) है। टॉप वेरिएंट 1,399 युआन (लगभग 16,432 रुपये) का है। इसे गोल्ड ब्लैक, स्नो वाइट और आइस ब्लू कलर्स में लाया गया है।
मार्केट में गदर मचाने आया Huawei Enjoy 70s,जिसकी कीमत जान उड़ेगे होश
Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन डिस्प्ले क़्वालिटी
Huawei Enjoy 70s में 6.75 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह एचडी प्लस रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है उसके साथ 2 एमपी का मैक्रो लेंस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
मार्केट में गदर मचाने आया Huawei Enjoy 70s,जिसकी कीमत जान उड़ेगे होश
Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन के एडवांस फीचर्स
यह फोन हारमनी ओएस 4 पर रन करता है और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबी से पैक है। जैसाकि हमने बताया Huawei Enjoy 70s में Kirin 710A प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी रैम है। स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। एसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्लॉट इस फोन में नहीं है।
मार्केट में गदर मचाने आया Huawei Enjoy 70s,जिसकी कीमत जान उड़ेगे होश
Huawei Enjoy 70s चार्जिंग स्पोर्ट
new स्मार्टफोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो डुअल 4जी सपोर्ट इस फोन में है। Wi-Fi 802.11ac की सुविधा इसमें है। Bluetooth 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।