मार्केट में तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट,देखे Specification ऑटोसेक्टर में तबाही मचाने आ रही Tvs की झक्कास स्कूटर तो आइये इस स्कूटर के बारे में आपको डिटेल में बत्ती है तो बने रहिये अंत तक-
मार्केट में तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट,देखे Specification

Read Also: Dairy Farming के लिए सरकार दे रही 10 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन,जाने प्रक्रिया
TVS Jupiter 110 एडवांस फीचर्स
TVS Jupiter 110 के नए मॉडल में अब ब्रेकिंग भी एडवांस कर दी जाएगी, इसमें बेस वेरिएंट में फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलने वाले है वही इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
मार्केट में तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट,देखे Specification
TVS Jupiter 110 इंजन क़्वालिटी
इस नए TVS Jupiter 110 में दमदार 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलने वाला हैं जो की 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है। स्कूटर में आपको CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं।
मार्केट में तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट,देखे Specification

TVS Jupiter 110 दमदार मॉडल
TVS Jupiter 110 के इस नए मॉडल में काफी यूज़ फुल फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे की इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगा और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला हैं जो की TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा जिससे आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर के कनेक्ट कर पाएंगे। इसका यूज़ करके आप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और वॉयस नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
मार्केट में तबाही मचाएगा TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट,देखे Specification
TVS Jupiter 110 अपग्रेट मॉडल
भारतीय बाजार में TVS Jupiter 110 के इस नए मॉडल को बहुत ही जल्द पेश किया जा सकता हैं, वही इसकी कीमतें 74,000 रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती हैं। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G से होने की उम्मीद हैं। स्कूटर में डिजाइन अपग्रेड और नए कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।