मार्केट में 1197CC के इंजन के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki EECO ने की वापसी
मार्केट में 1197CC के इंजन के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki EECO ने की वापसी
मार्केट में 1197CC के इंजन के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki EECO ने की वापसी क्या फैमिली के लिए बिग साइज कार चाहिए? क्या आपको ऐसी कार की तलाश है जिसमें अधिक सामान के साथ सफर किया जा सके। Maruti बाजार में ऐसी ही एक कार ऑफर करती है। यह 7 Seater कार सीएनजी में भी आती है। हम बात कर रहे हैं लोगों की ऑल टाइम फेवरेट और कंपनी की हाई सेल कार Eeco की।
Maruti Suzuki EECO कार इंजन डिटेल्स
Maruti Suzuki Eeco में Std, Std AC, और CNG तीन वेरिंएट आते हैं। इसमें क्लीयर लेंस रिफ्लेक्टर हेडलैंप और बड़े टायर साइज मिलते हैं। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और 1197 cc का इंजन दिया गया है। इसमें स्टील व्हील के साथ स्टैंडर्ड काले रंग के बंपर ऑफर किए जा रहे हैं।
इसे भी जाने :-200MP कैमरा और 6900mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung GALAXY A36 स्मार्टफोन
मार्केट में 1197CC के इंजन के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki EECO ने की वापसी
Maruti Suzuki EECO कार फीचर्स डिटेल्स
कंपनी अपनी इस कार में डिजिटलाइज्ड स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायलर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देती है.
Maruti Suzuki EECO कार वेरियंट डिटेल्स
ये कार चार ट्रिम्स के साथ उपब्ध है. जिसमें 5 सीटर स्टैंडर्ड (O), 5 सीटर एसी (O), फाइव सीटर एसी सीएनजी (O) और 7 सीटर स्टैंडर्ड (O) है. इस कार की बाजार हिस्सेदारी 94% से अधिक है और 10 लाख से ज्यादा ग्राहक इसे खरीद चुके हैं.
इसे भी जाने :-KTM जैसे छपरी बाइक का डंका बजाने मार्केट मे आई TVS Apache RTR 160 दमदार बाइक