सामूहिक इस्तीफा: विभागीय प्रेशर से परेशान संकुल समन्वयकों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, कहा, इतना प्रेशर में काम करना संभव नहीं..
कोरबा 5 दिसंबर 2024। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम चल रहा है। इस कामों में कई तरह की बाधाएं हैं, लेकिन विभाग की तरफ से लगातार संकुल शैक्षिण समन्यवयकों पर कामों में प्रगति के लिए दवाब बनाया जा रहा है। लिहाजा नाराज संकुल समन्वयकों ने अब सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है।
दरअसल कोरबा के कटघोरा एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। कटघोरा के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की गयी । इस समीक्षा के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में मानसिक दबाव देने का आरोप संकुल समन्वयकों ने लगाया है। शिकायत में संकुल समन्वयकों ने कहा है कि वेतन रोकने, वरिष्ठ समन्वयकों के सेवा निवृत्ति की गई तथा संकुल शैक्षिक समन्वयक के पद से हटाने केलिए बैठक में कहा गया।
समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अकादमिक अवलोकन एवं वर्तमान में अपार आई.डी., स्कूल यू-डाईस, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, उल्लास सर्वे, ओ.बी.सी. सर्वे, तथा बी.एल.ओ (निर्वाचन) पर भी कार्य कर रहे हैं। ऐसे परिस्थिति में जाति प्रमाण पत्र बनवाने जिसमें दूसरे जिले का बनवाने हेतु मानसिक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे व्यथित होकर विकासखण्ड कटघोरा के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक अपने पद से सामुहिक त्याग पत्र सौपा है। सामूहिक इस्तीफा में 40 से ज्यादा संकुल समन्वयकों के हस्ताक्षर हैं।