मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: जूनियर छात्रों को गंजा करने के मामले में पांच छात्र सस्पेंड, दी ये बड़ी सजा, 1 माह तक रहेंगे निलंबित,

रायपुर 12 नवंबर 2024। रायपुर के जवाहर मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Pandit Jawahar Lal Nehru Medical College) अब कालेज प्रबंधन ने कार्रवाई की है। कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग के आरोप में छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं उनके पैरेंट्स को बुलाकर शपथ पत्र भी लिया जाएगा।

ये एक्शन मेडिकल कॉलेज के 50 छात्रों के साथ हुई रैगिंग की वारदात के बाद लिया गया है। दरअसल रायपुर का पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज राज्य का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है। WhatsApp पर उनकी फोटो भी मंगवाई गई थी. पीड़ित छात्रों की इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल काउंसिल से की। छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी इसके खिलाफ कैंपेन जैसा चलाया।

रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने सेकेंड ईयर के 4 और छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। 5 स्टूडेंट एक महीने और एक छात्र दीपराज 10 दिन के लिए सस्पेंड रहेगा। इन्होंने MBBS फर्स्ट ईयर के 50 छात्रों के सिर मुंडवाए और फर्स्ट ईयर की लड़कियों की फोटो मांगी थी।

इससे पहले 4 नवंबर को कॉलेज ने 2 स्टूडेंट अंशु जोशी और दीपराज वर्मा पर एक्शन लिया था। वहीं, सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, आयुष गुप्ता और गौरव चन्द्र महाली पर कार्रवाई की गई है। इस तरह अब तक 6 छात्र सस्पेंड किए गए हैं।

 

 

Related Articles