मुख्यमंत्री के नाम मोदी के गारंटी पूरा करने दिया ज्ञापन, संजय शर्मा की उपस्थिति में मस्तूरी ब्लॉक से सौपा गया मांगपत्र
बिलासपुर 11 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मस्तूरी ब्लाक के शिक्षक अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के नाम अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान के अन्तर्गत 11 नवंबर 2024 को मस्तूरी ब्लॉक के शिक्षकों ने एसडीएम मस्तूरी व विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी को शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति,समयमान, पुरानी पेंशन देने व देय तिथि से एरियर्स सहित डीए आदि मांगों के लिए मुख्यमंत्री एवं अन्य विभागीय मंत्रियों एवं अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से निम्न शिक्षक शामिल रहे। प्रांत संचालक संजय शर्मा, जिला संचालक संतोष सिंह, ब्लाक संचालक राजेश सिंह, प्रमोद कीर्ति , सुनील चौधरी, सूरज क्षत्री, प्रमोद पाण्डेय, सुचित्र सिंह, नवल सिंह, विनय गुप्ता, सुरेंद्र नवनीत, सत्यकांत सिंह, दुष्यंत सिंह,योगेश, गणेश राम, संजय राय, कैलाश चंद्रा, सेल्सटीना केरकेट्टा, दिलशाद बेगम, शबनम बनो ,जगमोहन कौशले, दिलीप भूषण जयनारायण , सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।