Instagram और WhatsApp को बेचना पड़ सकता है Meta को? अमेरिकी अदालत में एंटीट्रस्ट ट्रायल में फंसे मार्क जुकरबर्ग

Instagram और WhatsApp को बेचना पड़ सकता है Meta को : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी दिग्गज सोशल मीडिया कंपनियों की पैरेंट कंपनी Meta एक बड़े कानूनी संकट में फंसती नजर आ रही है। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मेटा के खिलाफ एंटीट्रस्ट केस की सुनवाई चल रही है, जिसमें कंपनी को Instagram और WhatsApp को बेचने के आदेश मिल सकते हैं।

Instagram और WhatsApp को बेचना पड़ सकता है Meta को

Instagram और WhatsApp
Instagram और WhatsApp

क्यों फंसे हैं जुकरबर्ग?

यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने मेटा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धा खत्म करने और सोशल मीडिया बाजार में एकाधिकार बनाने के मकसद से 2012 में Instagram को 1 बिलियन डॉलर में और 2014 में WhatsApp को 22 बिलियन डॉलर में खरीदा था। FTC का कहना है कि यह सौदे उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ थे।

हालांकि इन सौदों को पहले FTC ने ही मंजूरी दी थी, लेकिन अब आयोग का कहना है कि उसे इन सौदों के प्रभावों की समीक्षा करने का अधिकार है, और उसी के तहत मेटा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सुनवाई में कौन-कौन होंगे शामिल?

इस एंटीट्रस्ट ट्रायल की सुनवाई 6 सप्ताह से ज्यादा चल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुनवाई के दौरान खुद मार्क जुकरबर्ग और मेटा की पूर्व सीओओ शेरिल सैंडबर्ग से पूछताछ हो सकती है।

जुकरबर्ग के पुराने ईमेल बने सिरदर्द

इस केस में जुकरबर्ग के पुराने ईमेल और बातचीत को सबसे मजबूत सबूत माना जा रहा है। वैंडरबिल्ट लॉ स्कूल की एंटीट्रस्ट एक्सपर्ट प्रो. रेबेका एलेंसवर्थ का कहना है कि जुकरबर्ग ने खुद माना था कि वह फेसबुक को मिलने वाली प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए Instagram को खरीदना चाहते थे। जुकरबर्ग का कथन कि “किसी से प्रतिस्पर्धा करने की बजाय उसे खरीदना बेहतर है”, FTC के केस को मजबूत करता है।

अगर FTC जीतता है तो?

अगर FTC इस केस को जीत जाता है, तो मेटा को अपने दो सबसे अहम प्लेटफॉर्म – Instagram और WhatsApp – को बेचने का आदेश मिल सकता है। इससे सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

मेटा की प्रतिक्रिया

फिलहाल मेटा की ओर से इस केस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन पहले भी कंपनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसने सभी सौदे नियमों के तहत और पारदर्शिता के साथ किए थे।

Related Articles