MG Hector पर अप्रैल में बंपर ऑफर, 4 लाख रुपये तक की बचत और लंदन घूमने का मौका

MG Hector :  भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही JSW MG मोटर्स ने अपनी मिड-साइज SUV Hector पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने “Midnight Carnival” नामक विशेष सेल अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत ग्राहकों को बेजोड़ लाभ दिए जा रहे हैं।

MG Hector पर अप्रैल में बंपर ऑफर

MG Hector
MG Hector

क्या है Midnight Carnival?


MG मोटर्स द्वारा शुरू किया गया यह ऑफर अभियान अप्रैल 2025 में Hector SUV की खरीद पर कई तरह की छूट और फायदे लेकर आया है।

क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

  • अधिकतम 4 लाख रुपये तक की बचत (डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और अन्य ऑफर्स सहित)।

  • चुनिंदा ग्राहकों को लंदन ट्रिप जीतने का मौका, जिसमें 20 भाग्यशाली विजेता शामिल होंगे।

  • आकर्षक फाइनेंस स्कीम और कम ब्याज दरों के साथ आसान EMI विकल्प भी शामिल हैं।

MG Hector: मिड-साइज SUV में दमदार विकल्प


MG Hector अपने प्रीमियम फीचर्स, शानदार डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यह SUV भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Tata Harrier, Kia Seltos और Mahindra Scorpio जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

MG Hector
MG Hector

Related Articles