नाबालिगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गाड़ी के बोनट पर 20 मीटर तक घसीटा… अब होगा ये एक्शन

नई दिल्ली 5 नवंबर 2024 दक्षिण दिल्ली के जेएनयू इलाके के बेर सराय गांव रेड लाइट कार चालक की गुंडागर्दी ने एक बार फिर सबको सकते में डाल दिया. दरअसल, दो नवंबर को जेएनयू के पास बेर सरास गांव रेड लाइट पर हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया. एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गाड़ी के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

यह मामला सामने आने के बाद किशनगढ़ थाना पुसिल ने आरोपी कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं.

दरअसल, दिल्ली में 2 नवंबर को किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि एक कार ने जोनल ट्रैफिक अधिकारियों को टक्कर मार दी है. दोनों को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है.

इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी सामने आया था। इस मामले पर पुलिस ने किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेन्द्र चौधरी ने बताया 2 नवंबर को बेरसराय की रेड लाइट पर इस घटना की पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि एक कार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर गई है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि पीसीआर वैन दो ट्रैफिक कर्मियों को सफदरजंग अस्पताल लेकर गई है। घायलों की पहचान एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान के रूप में हुई।

CG- 10th-12th प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, देखिये कब से शुरू होगी परीक्षा, पूरा डेटशीट देखिये

 

 

20 मीटर तक पुलिस कर्मियों को घसीटा
इस पर आरोपी चालक ने कार भगा दी और करीब 20 मीटर तक बोनट पर पुलिस कर्मियों को घसीटा था। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से कार नंबर देखा। फिर उसकी मदद से कार मालिक की पहचान की।

Related Articles