CG- पति से शादी कराने वाली मैरिज ब्यूरो की मालकिन गिरफ्तार, मियां-बीबी दोनों अरेस्ट, पूछताछ में किया ये खुलासा

बिलासपुर, 1 जून 2025। सकरी थाना पुलिस ने विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। आरोपी महिला एक मैरिज ब्यूरो चलाती थी और उसने अपने ही पति से एक युवती की शादी करवा दी, जिससे युवती को बाद में पति के पहले से शादीशुदा होने की सच्चाई का पता चला।
पीड़िता ने 29 मई 2025 को सकरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह वर्तमान में विनोबा नगर, बिलासपुर में किराए के मकान में रहती है और ब्यूटी पार्लर का काम करती है। 2024 में उसके परिवार ने विवाह हेतु गुरुघासीदास ग्रुप में उसका प्रोफाइल डाला था। इसके बाद सतनाम मैरिज ब्यूरो, बिलासपुर की संचालिका चित्रा कुमारी ने संपर्क किया और संजय कुमार चौधरी नामक युवक का प्रोफाइल दिखाया।
चित्रा कुमारी ने दावा किया कि संजय मूलतः मुंगेली जिले के पठारीकापां का निवासी है और वर्तमान में हरियाणा के नवोदय विद्यालय में शिक्षक है। इन बातों पर विश्वास कर पीड़िता के परिवार ने 14 दिसंबर 2024 को गिरौदपुरी धाम में रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी।
शादी के बाद पीड़िता अपने पति संजय के साथ हरियाणा चली गई और वहां संजय के परिवार के साथ रहने लगी। कुछ समय बाद पीड़िता को जानकारी मिली कि संजय पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पूछताछ में संजय के परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी उसे तीन-चार साल पहले छोड़कर किसी और के साथ चली गई थी।
इस धोखाधड़ी का असली खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने संजय का मोबाइल चेक किया। उसे पता चला कि चित्रा कुमारी, जो कि मैरिज ब्यूरो चलाती है, वही संजय कुमार की पहली पत्नी है। यानी संजय और चित्रा ने मिलकर साजिश रचते हुए पीड़िता को धोखा देकर विवाह करवाया।
पीड़िता की शिकायत पर सकरी थाना में मामला दर्ज किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी संजय कुमार चौधरी (उम्र 34 वर्ष) एवं चित्रा कुमारी (उम्र 28 वर्ष), दोनों निवासी – भारूखेडा थाना चोटाला, जिला सिरसा (हरियाणा), को अमेरी थाना सकरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने किया, जिसमें सउनि राजकुमार वस्त्रकार और महिला प्रआर मालती तिवारी की अहम भूमिका रही। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।