2 लाख देकर IPS बनने वाला मिथिलेश, अब बन गया यूट्यूबर, जानिये क्यों कर रही है पुलिस तलाश

Viral IPS Mithilesh manjhi: …2 लाख देकर फर्जी IPS बनने वाला बिहार का मिथिलेश मांझी इन सोशल मीडिया में छाया हुआ है। हालांकि अब उसकी तलाश पुलिस भी कर रही है। आरोप है कि फर्जी आईपीएस मिथिलेश को किसी ने बेवकूफ बनाया नहीं था, बल्कि वो लोगों को बेवकूफ बना रहा था। दरअसल पुलिस की पकड़ में आने के बाद जिस फर्जीवाड़े का खुलासा वो कर रहा था और 2.30 में IPS की वर्दी और पिस्टल देने की बात मिथिलेश कर रहा था, दरअसल वो पूरी की पूरी झूठी कहानी निकली।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ना तो मिथिलेश से किसी ने फर्जीवाड़ा किया है और ना ही वो ठगी का शिकार हुआ है। सच तो ये है कि मिथिलेश ने खुद ही IPS की वर्दी सिलाई थी।इधर अब मिथिलेश फर्जी IPS से यूट्यूबर बन गया है। उसने अपना एक यूट्यूब चैनल खोल लिया है। उसके फालोअर सोशल मीडिया में खूब बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि 20 सितंबर को जमुई में फर्जी IPS मिथिलेश मांझी बाइक से घूमते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद वो पूरे देश में चर्चा में आ गया था।

पुलिस को पूछताछ में उसने बताया था कि खैरा निवासी मनोज सिंह ने आईपीएस बनाने के नाम पर ठगी की है।
मनोज पर ही 2.30 लाख रुपए लेकर उसे वर्दी और पिस्तौल दी है। मनोज ने ही वर्दी पहनाई थी। अब पुलिस की जांच में मिथिलेश की सारी बात झूठी निकली है। उसने IPS बनने के लिए किसी को पैसे नहीं दिए थे। खुद ही वर्दी सिलवाई थी। पुलिस ने मिथिलेश का सीडीआर निकाला है। जिससे पता चलता है कि मिथिलेश उस दिन खैरा गया ही नहीं था। उस दिन वो लखीसराय बाजार जूता खरीदने गया था।पुलिस ने खैरा इलाके के 4 मनोज सिंह नामक व्यक्ति की मिथिलेश से मुलाकात कराई गई, लेकिन उसने किसी नहीं पहचाना।

मिथिलेश ने कहा था कि 2 लाख रुपए मामा से लिए थे, पर उसके मामा ने कहा कि मैंने उसे रुपए नहीं दिए हैं। अब सिकंदरा पुलिस के कार्रवाई के डर से मिथिलेश घर छोड़कर भागा हुआ है। पुलिस को गुमराह कर सुर्खियों में आने के बाद मिथिलेश ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है।इसका नाम भी उसने IPS मिथिलेश रहा है। यही नही्ं सोशल मीडिया पर उसके लेकर गाने भी बन रहे हैं।मिथिलेश के मामा ने कहा है कि ‘मां के लिए 60 हजार रुपए, घर बनाने के लिए 45 हजार और उसकी शादी के समय 50 हजार रुपए दिए थे, पर नौकरी के नाम पर कभी पैसा नहीं दिए थे।पुलिस की जांच में फर्जी IPS अधिकारी मिथिलेश मांझी ने पुलिस को जो जानकारी दी थी। उसकी जांच की तो सारी बात झूठी निकली। उसने पुलिस को गुमराह किया है।

रायपुर से उड़ा गिद्ध पहुंच गया 1100 किलोमीटर दूर गुजरात के सूरत, रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई थी जान, 1 माह इलाज के बाद उड़ा आसमान में

Related Articles