Monalisa ने फिल्म मिलने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, अफवाहों पर दी सफाई

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने गई मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी कत्थई आंखें और सुंदर नैन-नक्श सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। महाकुंभ में उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसी के चलते मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर मिलने लगे हैं।
Monalisa ने फिल्म मिलने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने पुष्टि की कि मोनालिसा को उनकी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary of Manipur) में साइन किया गया है। इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मोनालिसा की मासूमियत और नैसर्गिक सौंदर्य ने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है, और अब वे बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
अफवाहों पर मोनालिसा का जवाब
फिल्म मिलने के बाद मोनालिसा को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आई थीं। अब पहली बार उन्होंने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “यह सब गलत बातें हैं। लोग बिना वजह कुछ भी फैला रहे हैं। मुझे इस फिल्म के लिए मेहनत से चुना गया है और मैं अपनी नई जर्नी को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी स्पष्ट किया कि मोनालिसा को उनके टैलेंट और सोशल मीडिया पर वायरल लोकप्रियता को देखते हुए साइन किया गया है। उन्होंने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा नए और फ्रेश टैलेंट की तलाश रहती है। मोनालिसा के अंदर एक नैसर्गिक प्रतिभा है, जिसे हम इस फिल्म के जरिए दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।”