गैजेट्स

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन आइये आपको मोटोरोला के स्मार्टफोन के बारे में बताते है जो अभी कुछ दिनों पहले ही लांच हुआ है तो बने रहिये अंत तक इस स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते है जिसका नाम है Moto X50 Ultra तो बने रहिये अंत तक-

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन

Read Also: किलर अंदाज लेकर ऑटोसेक्टर का पारा हाई करेगी Yamaha की Sports बाइक,देखे

Moto X50 Ultra Smartphone स्पेसिफिकेशन

Motorola फोन चीन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3999 युआन (लगभग 46,000 रुपये) में आता है। इसका 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 4299 युआन (लगभग  50,000 रुपये) में आता है। जबकि टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज के साथ 4699 युआन (लगभग 54,000 रुपये) में आता है। यह Nordic Wood, Forest Grey वेगन लैदर, और Peach Fuzz जैसे शेड्स में खरीदा जा  सकता है। फोन को Lenovo वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं, फोन 24 मई से सेल पर जाएगा।

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन

Moto X50 Ultra डिस्प्ले

Moto X50 Ultra में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 2712 x 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। मोटोरोला ने फोन को सेफ्टी देने के लिए Corning Gorilla Glass Victus इसमें लगाया है।

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन

Moto X50 Ultra ट्रिप्पल कैमरा क़्वालिटी

Moto X50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है। यह एंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। यही लेंस मैक्रो शॉट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तीसरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 3X जूम फीचर मिलता है। कंपनी के अनुसार, फोन 100x तक जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में यह 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

100X सुपर जूम क़्वालिटी वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखे स्पेसिफिकेशन

Moto X50 Ultra स्मार्टफोन बैटरी कैपिसिटी

Moto X50 Ultra में बैटरी कैपिसिटी 4500mAh की है। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11ax, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, और USB Type-C को सपोर्ट करता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं और Dolby Atmos के साथ Dolby Head Tracking सपोर्ट भी इसमें दिया गया है

Back to top button