मुंगेली हादसा: चार मृतकों के परिजनों में दो को 23 लाख का मिला मुआवजा, दो मृत कर्मियों के परिजनों से नहीं बन सकी बात.. कल फिर होगी चर्चा

बिलासपुर 11 जनवरी 2024। मुंगेली के कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट हादसे में मृत कर्मियों की मुआवजे की राशि को लेकर पेंच फंस गया है। हालांकि घटना में चार मृत कर्मियों में से दो के परिजनों ने मुआवजे पर अपनी सहमति दे दी, जिसके बाद उन्हें राहत राशि का भुगतान कर  दिया। लेकिन, दो कर्मियों के परिजनों व प्रबंधन में मुआवजे की राशि पर समझौता नहीं हो पाया है। अब दो मृत कर्मियों के परिजनों से मुआवजे पर रविवार को फिर से चर्चा होगी।

दरअसल तीन दिन पहले मुंगेली कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में बड़ा हादसा हो गया था, इस घटना में चार कर्मियों की मौत हो गयी थी। हादसे में मृत चार में से दो कर्मियों को प्रबंधन की तरफ से मुआवजा आज दे दिया गया।  परिजनों को प्रबंधन 23 लाख का मुआवजा देने को राजी हो गया है।

सहमति के तुरंत बाद ही  कुसुम स्टील प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को राहत राशि भी दे दी। आपको बता दें कि प्रकाश यादव और मनोज घृतलहरे के परिजनों से सहमति बन गयी है, लेकिन बाकी के 2 मृतक के परिजनों से सहमति नहीं बन पायी है। दरअसल एक परिवार ने 50 लाख मुआवजे, तो दूसरा परिवार 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। रविवार को फिर प्रबन्धन और प्रशासन की बात होगी।

Related Articles