मिर्जापुर में आने वाले है मुन्ना भइया, देखा नया प्रोमो? 24 घंटे बाद होने वाला है….

मुंबई 29 अगस्त 2024  फैंस के फेवरेट शो ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 ने दर्शकों के बीच खूब भौकाल मचाया. हालांकि इस बार शो में मुन्ना भैया नहीं थे. ऐसे में फैंस ने मेकर्स पर खूब सवाल उठाए और मुन्ना भैया को शो में लाने के लिए भी कहा. अब लगता है कि ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स ने उनकी इस बात को सुन लिया है. अब शो के बोनस एपिसोड का ऐलान किया गया है. इसके प्रोमो में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा नजर आ रहे हैं.

Telegram Group Follow Now

वापस आा रहे हैं मुन्ना भैया?

इस प्रोमो में मुन्ना भैया अपने फैंस से बात कर रहे हैं. वो कहते हैं, ‘हम क्या गए पूरा बवाल मच गया. सुना है हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप. वो हम खोज के ले आए हैं. जस्ट फॉर यू मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं.’ इस साथ लिखा आता है कि ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का बोनस एपिसोड आने वाला है. ये एपिसोड 30 अगस्त को आएगा और आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

 

Mirzapur 3 के बोनस एपिसोड रिलीज डेट हुई रिवील, 'मुन्ना भैया' ने खुद की अनाउंसमेंट - Mirzapur 3 Bonus Episode Release Date Announced Prime Video Share Divyenndu Sharma Aka Munna Bhaiya Video

 

एक्टर दिव्येंदु शर्मआ उर्फ मुन्ना भैया के ‘मिर्जापुर 3’ में न होने पर फैंस ने नाराजगी जताई थी. दर्शकों को उम्मीद की कि सीजन 2 में घटने वाली घटनाओं के बाद पंकज त्रिपाठी का किरदार कालीन भैया और दिव्येंदु का किरदार मुन्ना भैया दोनों ही सीजन 3 में वापस लौटेंगे. अब ‘मिर्जापुर 3’ में कालीन भैया तो आए, लेकिन मेकर्स ने मुन्ना भैया के किरदार की मौत से वापसी नहीं करवाई. ऐसे में ऑडियंस का कहना था कि शो का नया सीजन उनके बिना फीका रह गया.

Health Tips : उबाल कर खाने से और ज्यादा फायदा देती है ये सब्जियां ....बच्चों के लिए भी है ज़रूरी

सोशल मीडिया पर मुन्ना भैया को लेकर यूजर्स ने ढेरों ट्वीट और पोस्ट शेयर किए थे. इनमें उनकी एक ही मांग थी कि ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया की वापसी होनी चाहिए. साथ ही यूजर्स का कहना था कि दिव्येंदु शर्मा के बिना शो में पहले जैसा मजा नहीं रहा. अब शो के बोनस एपिसोड के प्रोमो से लग रहा है कि मुन्ना भैया के दीदार की उम्मीद फैंस कर सकते हैं. नए एपिसोड में होने वाला बवाल आप 30 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

NW News