बरमकेला के शिक्षकों का दीपावली पूर्व भुगतान सुनिश्चित हो, नंदकिशोर पटेल बोले, मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हो
सारंगढ़ 25 अक्टूबर 2024। विगत कुछ दिनों पूर्व CM साय द्वारा कहा गया है कि 28 अक्टूबर दीपावली पूर्व सभी का वेतन भुगतान हो जाना है, इस संदेश को सारंगढ़ अंचल के शिक्षक एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर ले रहे हैं। सही भी है प्रदेश के मुखिया द्वारा दीपावली पूर्व वेतन भुगतान का ऐलान किया गया है संभव हो तो ऐसी प्रथा निरंतर चलाना और भी शिक्षक हित में होता है। शिक्षकों के परिवार, बच्चे इन त्योहारों पर नज़रें टिकी रहती है कि कब वेतन (तनखा)आवे और त्यौहार की तैयारी, बच्चों के लिए नए-नए कपड़े,मिठाइयां ,विभिन्न प्रकार की दीपों से घरों की आँगन को सजाए और धूमधाम से दीपावली त्यौहार का आनंद उठाएं। देखते हैं कि CM साय की बातों को अमली जामा कब पहनाया जाता है।
क्या कहते हैं इस बारे में शिक्षक नेता:-
वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के निर्देश पर वित्त सचिव मुकेश बंसल ने 22 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अक्टूबर 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत 28 अक्टूबर और पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाए एवं हमारे CM साय द्वारा समय पूर्व निर्देश देना हमारे लिए खुशी की बात है अपेक्षा है कि दीपावली पूर्व समस्त शिक्षकों का भुगतान पूर्ण कर हमें दीपावली उपहार संदेश मिल जाएगा।