UPS के विरोध में NMOPS की देशव्यापी रणनीति तैयार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोशल मीडिया कैंपेन से लेकर, प्रदर्शन तक की रणनीति हुई तैयार

रायपुर 28 अगस्त 2024। UPS (UNIFEID PENSION SCHEME) को मंजूरी देकर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है। पहले सिर्फ NPS का विरोध करने वाला NMOPS (National Movement For Old Pension Scheme ) अब NPS के साथ-साथ OPS के भी विरोध में आ गया है। मंगलवार को हुई NMOPS की बैठक में UPS की शर्तों का तीखा विरोध किया गया। इससे पहले NMOPS (National Movement For Old Pension Scheme) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आनलाइन बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने किया।

Telegram Group Follow Now

NMOPS के इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री उपस्थित रहे। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा घोषित की गई UNIFEID PENSION SCHEME (UPS) का सभी ने एक स्वर में पुरजोर विरोध किया। बैठक में UPS को लेकर मुखर विरोध करने और अपनी जायज मांग OPS – OLD PENSION SCHEME को लागू करने के लिए सरकार को घेरने की बात कही।

सबका एक मत रहा कि NPS की तरह UPS भी कर्मचारियों के साथ छलावा है जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है सभी ने एक स्वर मेX कहा कि हमे हुबहू OPS चाहिए न कम न उससे ज्यादा । NMOPS का संघर्ष पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा। संघर्ष की अगली कड़ी में राष्ट्रीय टीम ने यह तय किया कि ..

  • 29 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कम्पेन – X(पूर्व में TWITTER )पर #NoNPS_NoUPS_OnlyOPS के साथ पोस्ट करेंगे
  • 02 से 06 सितम्बर 2024– देशभर में बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण/कार्यालय कार्य करेंगे
  • 15 सितम्बर 2024 – राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली मे
  • 26 सितम्बर 2024– सभी जिला मुख्यालयों पर NPS/UPS के खिलाफ बड़ा प्रर्दशन
  • इसके बाद भी सरकार अगर OPS बहाल नहीं करती तो अक्टूबर महीने में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन।
  • नवम्बर/दिसम्बर में संसद भवन दिल्ली का घेराव करने को लेकर योजना बनाई जाएगी।बैठक में NMOPS के सहयोगी सभी राज्यों के अध्यक्ष/महासचिव/प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी और NMOPS के साथ एक साथ आकर पूरे देश में OPS बहाली का आगाज किया।
"किताब घोटाला" IAS राजेंद्र कटारा करेंगे मामले की जांच, कमेटी में इन अफसरों को किया गया शामिल

NW News