Nayanthara और Dhanush के विवाद ने लिया नया मोड़, मद्रास हाई कोर्ट में दर्ज की गई याचिका …
सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने अपनी फिल्म Naanum Rowdy Dhaan से जुड़े दृश्य अवैध रूप से उपयोग करने के आरोप में नयनतारा (Nayanthara) के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है. इस मुकदमे में न केवल नयनतारा, बल्कि उनके पति और फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन, उनकी प्रोडक्शन कंपनी Rowdy Pictures Private Limited और दो अन्य लोगों को भी प्रतिवादी बनाया गया है.राजधानी में ट्रैफिक को लेकर टाइट हुआ प्रशासन, ताबड़तोड़ कार्रवाई, कहीं गोदाम सील, कहीं लाखों का जुर्माना, ठेले,ऑटो भी जब्त
Nayanthara और Dhanush के विवाद ने लिया नया मोड़
धनुष (Dhanush) की कंपनी Wunderbar Films Private Limited ने हाई कोर्ट में Letter Patent Act की धारा 12 के तहत एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने मुंबई स्थित कंपनी Los Gatos Production Services India LLP के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह कंपनी नेटफ्लिक्स के लिए भारत में अपने निवेशों का संचालन करती है. धनुष (Dhanush) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम एस. रामन और मैत्रेयी कांथस्वामी शर्मा ने मामले की पैरवी की, जबकि नयनतारा और नेटफ्लिक्स की ओर से वरिष्ठ वकील सतीश पारासरण और आर. पार्थसारथी ने अदालत में पेशी किया है. धनुष (Dhanush) की कंपनी Wunderbar Films Private Limited ने हाई कोर्ट में Letter Patent Act की धारा 12 के तहत एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने मुंबई स्थित कंपनी Los Gatos Production Services India LLP के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह कंपनी नेटफ्लिक्स के लिए भारत में अपने निवेशों का संचालन करती है. धनुष (Dhanush) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम एस. रामन और मैत्रेयी कांथस्वामी शर्मा ने मामले की पैरवी की, जबकि नयनतारा और नेटफ्लिक्स की ओर से वरिष्ठ वकील सतीश पारासरण और आर. पार्थसारथी ने अदालत में पेशी किया है.