CG- शिक्षकों के छुट्टी को लेकर जारी हुआ नया निर्देश, तीन सप्ताह पूर्व करना होगा आवेदन, सभी बीईओ-डीडीओ को आदेश
Teacher News: बीमारी छोड़कर अन्य किसी भी तरह के अवकाश के लिए आवेदन 3 सप्ताह पूर्व करना होगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ डीईओ ने इस संबंध में सभी बीईओ और डीडीओ को निर्देश जारी किया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि 12 अगस्त से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में आनलाइन अवकाश की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
हालांकि, कई जगहों पर ये शिकायत आ रही है कि कार्यालय प्रमुश ओर उनके अधीनस्त कर्मचारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। वो कभी अवकाश पर चले जाते हैं और फिर छुट्टी से लौटने के बाद अवकाश स्वीकृति का आवेदन भेजते हैं। यही नहीं उस दौरान का वेतन भी आहरित कर लिया जाता है।
डीईओ ने कहा है कि जिला में प्राचार्यों व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के अवकाश की स्वीकृति जिलास्तर पर होनी है। ऐसे में अवस्थता को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के अवकाश के लिए तीन सप्ताह पूर्व आवेदन प्रस्तुत किया जाना चाहिये। डीईओ ने इसे लेकर शासन के नियमों का संदर्भ भी दिया गया है।