Instagram’ का नया अपडेट: अब बिना क्रॉप किए 3:4 रेशियो में अपलोड होंगी फोटोज, यूजर्स को मिलेगी ज्यादा आज़ादी

Instagram : ने अपने प्लेटफॉर्म पर बड़ा बदलाव करते हुए यूजर्स को फोटो अपलोडिंग का नया अनुभव देने की दिशा में एक खास फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स 3:4 आस्पेक्ट रेशियो में ली गई फोटोज को बिना क्रॉप किए सीधे Instagram पर पोस्ट कर सकेंगे। यह अपडेट खासतौर पर उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिनके कैमरे इसी डिफॉल्ट रेशियो में तस्वीरें खींचते हैं।

Instagram’ का नया अपडेट: अब बिना क्रॉप किए 3:4 रेशियो में अपलोड होंगी

Instagram'
Instagram’

Instagram के CEO एडम मोसेरी ने Threads पर इस अपडेट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब 3:4 रेशियो की फोटोज Instagram पर उसी फॉर्मेट में दिखाई देंगी, जैसी वे कैमरे में कैद की गई थीं। यह सुविधा सिंगल इमेज पोस्ट्स के साथ-साथ कैरोसेल्स पर भी लागू होगी।

मोसेरी ने कहा, “जो लोग 3:4 में फोटोज पोस्ट करते हैं, वे अब वैसी ही दिखेंगी, जैसी आपने खींची हैं।” इस बदलाव से फोटोग्राफर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को Instagram पर अपने काम को अधिक सटीकता और पूरी फ्रेम में दिखाने की सुविधा मिलेगी।

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे Google Gemini Live के नए AI फीचर्स

Related Articles