महिलाओं के लिए खबर : क्या ब्रा पहना होता है सेफ….पढ़े इसके पीछे के फायदे और नुकसान

मुंबई 13 सितंबर 2024  ब्रा महिला के स्तनों का ढकने, सहारा देने और उभार देने के लिए डिजाइन किया गया है. ब्रा बॉडी को शेप में रखने के लिए महिलाएं व लड़कियां सदियों से पहनती आ रही हैं. हालांकि, ब्रा पहनना हर बार सहज नहीं होता है, लेकिन न पहनना भी ठीक नहीं है. ऐसे में क्या करें पहने की नहीं, इसको लेकर लड़कियां और महिलाएं परेशान रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान क्या हैं, दोनों पर बात करेंगे ताकि आप तय कर पाएं की अंडरगारमेंट पहनना चाहिए या नहीं.

ब्रा पहनने के फायदे
1- शुरूआत फायदे से करते हैं. इसको पहनने से ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट मिलता है और स्तनों में कसाव आता है.

2- वहीं, ब्रा ब्रेस्ट को लटकने से रोकती है. इससे दर्द और असुविधा कम होती है. यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है. वहीं, ब्रा पहनने से व्यक्तित्व में आकर्षण आता है.

3- यह आपके स्तनों को एक साथ रखता है, ताकि आप बिना किसी परेशानी, असुविधा या दर्द के आराम से घूम सकें.

4- इसके अलाव अधिकतम आराम के लिए मुलायम, सांस लेने वाले कपड़े वाली ब्रा पहनें.

ब्रा पहनने के नुकसान
टाइट ब्रा शरीर पर अनचाहे निशान छोड़ती हैं, ये आमतौर पर ब्रेस्ट लाइन, कंधों और पीठ पर होते हैं. जब ब्रा बहुत छोटी होती है, तो यह त्वचा में धंस जाती है, जिससे आपको असहज होती है. इसके चलते स्किन में खुजली और जलन की भी परेशान होने लगती है. इसलिए आपको दर्दनाक टाइट ब्रा पहनने से बचना चाहिए. वहीं, बहुत टाइट ब्रा पहनने से आपके स्तनों में ब्लड सर्कुलेशन की भी परेशानी हो सकती है.

सुबह उठने के बाद उल्टी की टेंडेंसी को ना करें नजरअंदाज, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण
NW News