मार्केट में तहलका मचाने आ रही Nissan Magnite CNG, जानें लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स!

Nissan Magnite CNG : भारतीय कार बाजार में CNG वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, और इसी को देखते हुए जापानी वाहन निर्माता Nissan भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी Magnite को CNG अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी एक दमदार और किफायती CNG एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Nissan Magnite CNG का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है!

मार्केट में तहलका मचाने आ रही Nissan Magnite CNG

Nissan Magnite CNG
Nissan Magnite CNG

Nissan Magnite को मिलेगा CNG अवतार!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान जल्द ही Magnite SUV को CNG तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे लेकर काफी चर्चा है। उम्मीद है कि यह एसयूवी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।


🛠 फैक्ट्री फिटेड नहीं, मिलेगा रेट्रोफिटमेंट विकल्प!

जहां अधिकतर कार निर्माता कंपनियां फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन देती हैं, वहीं Nissan Magnite CNG को रेट्रोफिटमेंट तकनीक के साथ पेश कर सकती है। यानी ग्राहक बाद में CNG किट लगवा सकते हैं, और इस पर कंपनी वही वारंटी देगी, जो पेट्रोल वेरिएंट पर दी जाती है।

इंजन और परफॉर्मेंस में क्या होगा खास?

 Magnite CNG में कोई नया इंजन नहीं मिलेगा, बल्कि इसका मौजूदा 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही CNG पर भी चलेगा।
 यह एसयूवी सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
पेट्रोल की तुलना में CNG वेरिएंट की माइलेज बेहतर होगी, जिससे ग्राहकों को फ्यूल सेविंग का फायदा मिलेगा।

क्या होगी कीमत?

वर्तमान में Nissan Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है। CNG वेरिएंट आने के बाद इसकी कीमत में 70,000 से 80,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Related Articles