3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल आइये आज हम आपको nothing के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे जो आपको खरीदने में बड़ी आसानी होगी जिसका नाम है Phone 2a Special Edition तो बने रहिये अंत तक-

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

Read Also: Sukanya Samriddhi Yojana: अब बेटियों की पढाई से लेकर शादी तक का जिम्मा लेगी सरकार,देखे

Phone 2a Special Edition कीमत

Phone 2a Special Edition के प्राइस 12GB RAM और 256GB स्‍टोरेज मॉडल के लिए 27,999 रुपये हैं। Phone 2a Special Edition को 5 जून से Flipkart के जरिए लिया जा सकेगा। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

Phone 2a Special Edition स्पेसिफिकेशन

Nothing का कहना है कि ऐसा पहली बार है जब तीन कलर्स- रेड, येलो और ब्‍लू को एक ही डिवाइस पर दिखाया गया है। डुअल-सिम (नैनो) Nothing Phone 2a Android 14 पर बेस्‍ड Nothing OS 2.5 पर चलता है। इसमें तीन साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी शामिल है। स्क्रीन में HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी और 1,300 nits पीक ब्राइटनेस है। Nothing Phone 2a में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro SoC शामिल है, जिसके साथ 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

Phone 2a Special Edition कैमरा क़्वालिटी

Nothing Phone 2a में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। मेन 50-मेगापिक्सल सेंसर में f/1.88 अपर्चर लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेकेंडरी 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर में f/2.2 अपर्चर और 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। आगे की तरफ f/2.2 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

Phone 2a Special Edition स्टोरेज क़्वालिटी

Phone 2a Special Edition में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS, GALILEO, QZSS, 360 डिग्री एंटीना और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें IP54-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोधी बिल्ड मिलती है।

3 कलर ऑप्शन के साथ Nothing ने लांच किया Phone 2a Special Edition,देखे कैमरे का बवाल

Phone 2a Special Edition की बैटरी

Phone 2a Special Edition में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह Phone 1 की 4,500mAh बैटरी यूनिट और Phone 2 की 4,700mAh बैटरी यूनिट की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर लगातार दो दिनों तक चलती रहती है। कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जिंग तकनीक केवल 23 मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत और 59 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसका माप 161.74×76.32×8.55 mm और वजन 190 ग्राम है।

NW News